द फॉलोअप डेस्क
रांची : झारखंड में उत्पाद सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी। राज्य भर से पांच लाख से अधिक युवा इस नियुक्ति प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इन युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए जोहार कहा है। इसके तहत साहेबगंज समेत अन्य जिलों में शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा भी शुरू हो गयी है। परीक्षा में कुल 5,13832 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। पलामू जिले में 27 अगस्त से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी जबकि अन्य जिलों में गुरूवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी। गौरतलब है कि वर्ष 2020 से जून 2024 तक 26,443 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। परीक्षा आयोजित कर नियुक्ति का काम जारी है।